Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

सुभाष घई ने किया खलनायक सीक्वल का ऐलान

मुंबई । गदर 2 का असर अब बॉलीवुड के कई फिल्ममेकर्स पर दिख रहा है। अब इसमें लेटेस्ट नाम सुभाष घई का जुड़ गया है। गदर मेकर्स ने फिल्म का सीक्वल...

मुंबई । गदर 2 का असर अब बॉलीवुड के कई फिल्ममेकर्स पर दिख रहा है। अब इसमें लेटेस्ट नाम सुभाष घई का जुड़ गया है। गदर मेकर्स ने फिल्म का सीक्वल रिलीज करने से पहले जून में इसका पहला पार्ट सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया था। ठीक वैसे ही सुभाष घई 4 सितंबर को खलनायक रिलीज कर रहे हैं। इसके बाद फिल्म का सीक्वल लाने का भी प्लान है। फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी। इसके लीड एक्टर्स जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त थे। सुभाष घई ने बताया कि गदर 2 की सफलता के बाद कई लोगों ने उन्हें ऐसा करने की सलाह दी जिस पर वह अमल कर रहे हैं।

सितंबर में री-रिलीज
संजय दत्त ने जून में एक पोस्ट किया था जिसमें खलनायक के 30 साल पूरे होने पर कास्ट को बधाई दी थी। हालांकि संजय चूक कर गए थे फिल्म 6 अगस्त 1993 को रिलीज हुई थी। अब फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई ने पिंकविला से बातचीत में बताया कि वह फिल्म का पहला पार्ट सितंबर में रिलीज करने जा रहे हैं।

संजय दत्त की ग्रैंड वापसी
सुभाष घई ने बताया, हम 4 सितंबर को मुक्ता आर्ट्स सिनेमा के जरिये खलनायक फिर से रिलीज करने का प्लान बनाया है। हमारे पास 100 से ज्यादा स्क्रीन्स हैं। हम फिल्म की रिलीज प्रेस के साथ सेलिब्रेट करेंगे। सुभाष घई ने यह भी बताया कि खलनायक, कर्मा, सौदागर और परदेस जैसी कई आइकॉनिक फिल्में हैं। कई प्रोड्यूसर्स इन्हें रीमेक करने या सीक्वल बनाने की बात करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को पुराने दिन याद करना अच्छा लगता है और खलनायक के बल्लू बलराम को शानदार तरीके से लाया जाएगा।

गदर 2 के बाद आए ये मैसेज
घई बताते हैं, गदर 2 की सपलता के बाद मुझे कई मैसेज आ रहे हैं कि खलनायक 2 क्यों नहीं बना रहे। इसलिए हम इस पर विचार कर रहे हैं और आप इस बारे में बहुत जल्द सुनेंगे। फिल्म में संजय दत्त के साथ एक नया एक्टर भी होगा। 

No comments