रायपुर। चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 21 अगस्त 2023 नागपंचमी चौरसिया दिवस पर भव्य आयोजन किया गया सर्व...
रायपुर। चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 21 अगस्त 2023 नागपंचमी चौरसिया दिवस पर भव्य आयोजन किया गया सर्वप्रथम भगवान शिव का रुद्राभिषेक व पूजन किया गया श्री राजेश चौरसिया के द्वारा पर्यावरण का महत्व बताते हुए उपस्थित स्वजनों को पौधे के गमले के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर श्री भाई जी के द्वारा उपस्थित सभी स्वजनों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया गया एवं हेलमेट और सीट बेल्ट के अभाव में होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई वही डॉक्टर पिंकी चौरसिया मिरेकल हॉस्पिटल के द्वारा भी जांच शिविर लगाया गया जिसमें ब्लड शुगर और जरूरी टीकाकरण के बारे में समाज को बताया गया साथ ही आधुनिक परिवेश में स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए गए अध्यक्ष एवं समाज के मुख्य संरक्षक प्रोफेसर श्री बी के चौरसिया ने रजिस्टर फॉर्म्स एंड सोसाइटी छत्तीसगढ़ शासन के नियमों का उल्लेख करते हुए सोसाइटी की कार्यकारिणी का चुनाव प्रारंभ करने की घोषणा भी की जिसमें ललित चौरसिया एवं श्री शेखर चौरसिया चुनाव अधिकारी की उपस्थिति में चुनाव संपन्न कराया गया जिसमें अध्यक्ष पद हेतु श्री संदीप चौरसिया का नाम श्री ललित एवं BK चौरसिया द्वारा प्रस्तावित किया गया कोषाध्यक्ष श्री रोहित चौरसिया, महासचिव लक्ष्मण चौरसिया, महिला अध्यक्ष श्रीमती गीता चौरसिया, उपाध्यक्ष शालिनी चौरसिया, कल्पना चौरसिया और याचना चौरसिया का नाम शामिल किया गया ।
शेखर चौरसिया और सुजीत चौरसिया कार्यकारिणी अध्यक्ष निर्वाचित किया गयाl समस्त पदों पर 3 वर्षों के लिए नियुक्त किया गयाl चुनाव अधिकारियों द्वारा घोषणा उपरांत बताया गया कि दोनों अध्यक्ष अपनी अपनी टीम के पदाधिकारियों की बायलॉज के नियमानुसार नियुक्तियां शीघ्र करें और समाज प्रदेश व देश की प्रगति के लिए योजनाओं को तैयार कर अनुपालन करें कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के उपरांत उपस्थित सभी 168 सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।
No comments