आगरा । यूपी में तेजी से बढ़ रहे पर्यटन को और बढ़ाने के लिए छोटे विमानों को चलाने की तैयारी है। इसकी शुरुआत ताज नगरी आगरा से होने जा रही है।...
आगरा । यूपी में तेजी से बढ़ रहे पर्यटन को और बढ़ाने के लिए छोटे विमानों को चलाने की तैयारी है। इसकी शुरुआत ताज नगरी आगरा से होने जा रही है। ताजनगरी से जयपुर के लिए छोटे हवाई जहाज उड़ान भरेंगे। एयरलाइंस इंडिगो की 29 अक्तूबर से उड़ानें शुरू होंगी। इससे सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शहरों आगरा और जयपुर के बीच हवाई संबंध भी बढ़ेंगे।आने वाले समय में एयर कनेक्टिविटी में और उछाल देखने को मिलेगा। आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर आने वाले समय में एयर कनेक्टिविटी में और उछाल देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि हवाई सेवा में अब छोटे विमानों की भूमिका बढ़ती जा रही है। दरअसल एयरलाइंस आमतौर पर 2 तरह के विमान संचालित करती हैं। इनमें एक बड़े आकार के विमान जो कि 180 सीट से लेकर 232 सीट क्षमता के होते हैं, जबकि दूसरे छोटे आकार के विमान जो कि 74 सीट से लेकर 90 सीट क्षमता के होते हैं। अब तक छोटे विमानों की संख्या काफी सीमित चल रही थी, लेकिन अब एयरलाइंस छोटे विमानों के जरिए नजदीकी छोटे-छोटे शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने का कार्य कर रही हैं। इससे छोटे विमानों का हवाई सेवाओं में औसत बढ़ता जा रहा है। इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 7724 प्रतिदिन आगरा से दोपहर 12:55 बजे प्रस्थान कर करीब एक घंटे में 13:50 पर जयपुर पहुंचेगी। इसी तरह उड़ान संख्या 6ई 7723 प्रतिदिन जयपुर से दोपहर 14:10 पर उड़ कर 13:05 पर आगरा उतरेगी। अभी तक आगरा से विभिन्न शहरों के लिए पांच फ्लाइट हैं। इनमें लखनऊ , मुंबई, अहमदाबाद, भोपाल और बेंगलुरु। जयपुर फ्लाइट के शुरू हो जाने के बाद ये संख्या बढ़कर छह हो जाएगी।
No comments