ई दिल्ली। वनडे विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा। इससे पहले टीमों के बीच वार्म-अप मैच खेले जा रहे हैं। टीम इंडिया का पहला अभ्यास मैच इंग्लैंड ...
ई दिल्ली। वनडे विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा। इससे पहले टीमों के बीच वार्म-अप मैच खेले जा रहे हैं। टीम इंडिया का पहला अभ्यास मैच इंग्लैंड के खिलाफ था। हालांकि बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया। वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा पहले स्थान पर हैं। टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में कोई भी भारतीय बॉलर नहीं है। ग्लेन मैकग्रा ने विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 39 वनडे वर्ल्ड कप मैचों में 71 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथिया मुरलीधरन है। उन्होंने विश्व कप के 40 मैचों में 68 विकेट लिए हैं। आईसीसी वनडे विश्व कप की लिस्ट में लसिथ मलिंगा भी शामिल हैं। मलिंगा ने 29 मैचों में 56 विकेट लिए हैं। चौथे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम है। उन्होंने 30 मैचों में 55 विकेट लिए हैं। श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज चमिंडा वास पांचवें रैंक पर है। उन्होंने 31 मैच में 49 विकेट लिए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 49 विकेट के साथ छठवें स्थान पर हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 18 मैचों में हासिल की है। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट जहीर खान ने लिए है। उन्होंने 23 मैचों में 44 विकेट लिए हैं।
No comments