कोलकाता । क्रिकेट विश्व कप का 31वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया...
कोलकाता । क्रिकेट विश्व कप का 31वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बहुत अहम है। खासतौर पर पाकिस्तान के लिए कहा जा रहा है कि सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रखने के लिए उन्हें आने वाला हर मुकाबला जीतना जरूरी है। कोलकाता की पिच आम तौर पर बल्लेबाजी के लिए अच्छी होती है, लेकिन इस स्थान पर पिछले मैच में बांग्लादेश, नीदरलैंड के खिलाफ 230 रन के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहा था। ईडन गार्डन्स में हुए उस मैच में तेज गेंदबाजों को काफी सफलता मिली थी। आज स्पिनरों की भूमिका अहम हो सकती है। इस मैच की शुरुआत में कोलकाता में आसमान में धूप रहेगी। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, आसमान साफ रहेगा और तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। कोलकाता में आज बारिश की संभावना न के बराबर है।
No comments