Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

मोबाइल पर ओटीपी भेजकर खाते से तीन लाख रुपये पार

  बिलासपुर । आइटीआइ के प्रशिक्षण अधिकारी के मोबाइल पर ओटीपी भेजकर दो लाख 95 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत सर...

 

बिलासपुर । आइटीआइ के प्रशिक्षण अधिकारी के मोबाइल पर ओटीपी भेजकर दो लाख 95 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। सरकंडा के रामा ग्रीन सिटी में रहने वाले आशीष श्रीवास कोनी स्थित शासकीय आइटीआइ में प्रशिक्षण अधिकारी हैं। उनका आइडीएफसी फस्ट बैंक में खाता है। उन्होंने 28 अक्टूबर को एकाउंट चेक किया। इस दौरान पता चला कि खाते से दो दिन के भीतर दो लाख 95 हजार रुपये का लेनदेन हुआ है। इस दौरान उन्होंने कोई लेनदेन नहीं किया था। इसके कारण धोखाधड़ी की आशंका हुई। उन्होंने बैंक स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला कि 26 अक्टूबर को चार बार में एक लाख रुपये और 28 अक्टूबर को तीन बार में 95 हजार रुपये खाते से निकाले गए हैं। इस बीच उनके मोबाइल पर ओटीपी आ रहा था। इसे प्रशिक्षण अधिकारी ने इसे नजर अंदाज कर दिया था। धोखाधड़ी की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण अधिकारी से घटना के संबंध में जानकारी ली गई है। इस दौरान पीड़ित ने बताया कि उनके मोबाइल पर बच्चा अक्सर गेम खेलता है। इससे आशंका लगाई जा रही है कि लिंक भेजकर उनके मोबाइल को हैक किया गया है। इसके बाद ओटीपी लेकर प्रशिक्षण अधिकारी के खाते से रुपये निकाले गए हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

No comments