चेन्नई । विश्व कप में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका का मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम...
चेन्नई । विश्व कप में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका का मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम, हारिस रऊफ़ वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की अच्छी शुरुआत हुई। उसके बाद पाकिस्तान तीन मैचों में लगातार हारा है। अफगानिस्तान से हारने के बाद पाकिस्तान टीम की हर तरफ से आलोचना हो रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम को कप्तानी से हटाने के संकेत दे दिए हैं। साउथ अफ्रीका का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन अच्छा रहा है। साउथ अफ्रीका की नीदरलैंड से हार शर्मनाक थी, लेकिन उसके बाद से टीम ने वापसी की और 4 मुकाबले लगातार जीते। पाकिस्तान के लिए साउथ अफ्रीका से जीतना बहुत जरुरी है। पाकिस्तान के लिए साउथ अफ्रीका से मैच करो या मरो की स्थिति वाला है। पाकिस्तान साउथ अफ्रीका से हारती है, तो उसके लिए सेमीफाइनल की संभावना मुश्किल हो जाएगी।
No comments