Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

भारत-पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के बीच मुकाबला

 नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का रोमांचक मैच आज (शनिवार) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारती...

 नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का रोमांचक मैच आज (शनिवार) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम का सामना करेगी। टीम इंडिया ने अपना आखिरी मैच अफगानिस्ता के खिलाफ 8 विकेट से जीता था। वहीं, पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराया था। टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं। इस मैच से पहले पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने जसप्रीत बुमराह और शाहीन शाह अफरीदी को लेकर एक बयान दिया है। गौतम गंभीर ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज है। बुमराह और शाहीन अफरीदी के बीच बहुत बड़ा अंतर है। गंभीर ने कहा जसप्रीत ने जिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में मिशेल मार्च को आउट किया। फिर उन्होंने इब्राहिम जरदान को आउट किया। उसके हिसाब से जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं। गौतम गंभीर ने कहा कि जसप्रीत और शाहीन बहुत अलग हैं। मुझे एक गेंदबाज का नाम बताएं जो हर तरह से मैच को प्रभावित कर सकता है। बॉलर नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी करते हैं या मैच के आखिरी ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करते हैं। पूर्व बल्लेबाज ने कहा, जसप्रीत बुमराह किसी भी मैच में सर्वश्रेष्ठ हैं। वह बीच के ओवर में, नई गेंद से और आखिरी ओवरों में भी प्रभाव छोड़ते हैं।  अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट लिए थे। इस विश्व कप में बुमराह कुल 6 विकेट ले चुके हैं। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप 5 में हैं। शाहीन अफरीदी ने उन्होंने 46 वनडे मैचों में 24 की औसत से 88 विकेट लिए है। शाहीन ने भारत के खिलाफ 3 मैच खेले हैं और 5 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एशिया कप में टीम इंडिया के खिलाफ था। उन्होंने 35 रन देकर 4 विकेट झटके थे। शाहीन ने पहली बार 2018 में दुबई में भारतीय टीम के खिलाफ खेला था। इस मैच में उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया। रोहित शर्मा और शिखर धवन से शतकों के दम पर भारत ने यह मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया था। विश्व कप 2023 में शाहीन अपनी गेंदबाजी से प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। उन्होंने अब तक 103 रन देकर 2 विकेट लिए हैं। 

No comments