Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

पीएम मोदी के जागेश्वर धाम दौरे में यह रहेगा खास

अल्मोड़ा । पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद...

अल्मोड़ा । पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अल्मोड़ा स्थित जागेश्वर धाम पहुंचने को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पीएम के कार्यक्रम के केंद्र बिंदु के आधार पर मंदिर समिति ने भी अपनी ओर से कार्यक्रम तय कर दिए हैं। मंदिर समिति की मानें तो पीएम जागेश्वर धाम मंदिर परिसर में 10 मिनट तक अलग-अलग मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे। पांच मिनट की परिक्रमा का भी पीएम का कार्यक्रम है, जबकि सात मिनट तक वह यहां साधना करेंगे।  प्रधानमंत्री मोदी 12 अक्तूबर को द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में 22 मिनट तक रहेंगे। सर्वप्रथम 11 पंडित स्वस्ति वाचन कर पीएम का स्वागत करेंगे। इसके बाद दो मुख्य जागेश्वर मंदिर में छह मिनट की पूजा होगी। दो-दो मिनट की अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना कराई जाएगी। पंडितों के मुताबिक, परिक्रमा के लिए पांच मिनट का समय रखा गया है। संभवत: पीएम सात मिनट तक साधना कर सकते हैं। हालांकि साधना का समय बढ़ भी सकता है, लेकिन शुरुआती तैयारी के हिसाब से मंदिर परिसर में कुल 22 मिनट का कार्यक्रम बनाया गया है। पीएम को पूजन कराने वाले सभी पंडित कुर्ता, धोती, वास्कट और टोपी पहने हुए होंगे। हालांकि उनके परिधानों का रंग अभी तय नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि पीएम जागेश्वर धाम या अल्मोड़ा जिले के लिए योजनाओं की घोषणा पिथौरागढ़ में होने वाली रैली में कर सकते हैं।  एसपीजी के अधिकारियों ने पीएम की सुरक्षा को अंतिम रूप दिया। इसे देखते हुए एसपीजी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद जागेश्वर धाम का भी निरीक्षण किया। सोमवार को जागेश्वर स्थित पर्यटन आवास गृह में प्रशासन, पुलिस के अधिकारियों के साथ एसपीजी के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उनके शौकियाथल हेलीपैड से लेकर जागेश्वर धाम तक मार्ग में सुरक्षा पर रणनीति तैयार की गई। बैठक में अल्मोड़ा के डीएम विनीत तोमर, एसएसपी रामचंद्र राजगुरु सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अल्मोड़ा। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अक्तूबर को सुबह 11:30 बजे तीन एमआई-17 हेलीकॉप्टर की फ्लीट के साथ शौकियाथल मैदान में उतरेंगे। उन्हें शौकियाथल से जागेश्वर धाम पहुंचने में 20 से 25 मिनट का समय लगेगा। 25 से 30 मिनट जागेश्वर में बिताने के बाद वह करीब दोपहर 1:00 बजे बजे शौकियाथल से पिथौरागढ़ जिले में आदि कैलास के लिए रवाना हो जाएंगे।


No comments