मुंबई । चीन के विनिर्माण पीएमआई में गिरावट के कारण एशियाई बाजार के कमजोर पड़ने से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर ऊर्जा, हेल्थकेय...
मुंबई ।
चीन के विनिर्माण पीएमआई में गिरावट के कारण
एशियाई बाजार के कमजोर पड़ने से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर
ऊर्जा, हेल्थकेयर, ऑटो और सर्विसेज समेत बारह समूहों में हुई बिकवाली के
दबाव में आज शेयर बाजार की पिछले दो दिन की तेजी थम गई। बीएसई का तीस
शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 237.72 अंक का गोता
लगाकर 63874.93 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 61.30 अंक
टूटकर 19079.60 अंक रह गया। वहीं दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी
कंपनियों में लिवाली हुई, जिससे बीएसई का मिडकैप 0.29 प्रतिशत की बढ़त के
साथ 31,245.10 अंक और स्मॉलकैप 0.02 प्रतिशत बढ़कर 36,919.10 अंक पर पहुंच
गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3760 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ,
जिनमें
से 1738 में बिकवाली जबकि 1902 में लिवाली हुई वहीं 120 में कोई बदलाव नहीं
हुआ। इसी तरह निफ्टी की 23 कंपनियां गिरावट जबकि 26 तेजी पर रही वहीं एक
के भाव स्थिर रहे। चीन का विनिर्माण पीएमआई इस वर्ष अक्टूबर में 50.02 से
घटकर 49.5 रह गया,
जिसका असर बाजार पर पड़ा। इससे बीएसई के 12 समूहों में बिकवाली हुई। इस
दौरान ऊर्जा 0.43, वित्तीय सेवाएं 0.12, हेल्थकेयर 0.41, इंडिस्ट्रियल्स
0.16, आईटी 0.19, ऑटो 0.58, बैंकिंग 0.32, कैपिटल गुड्स 0.28, धातु 0.24,
तेल एवं गैस 0.18, टेक 0.29 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.53 प्रतिशत उतर आई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिलजुला रुख रहा। इस दौरान हांगकांग का हैंगसेंग
1.69 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.09 प्रतिशत की गिरावट रही। वही,
ब्रिटेन का एफटीएसई 0.39, जर्मनी का डैक्स 0.43 और जापान का निक्केई 0.53
प्रतिशत बढ़ गया।
No comments