देहरादून । उत्तराखंड में निवेश बढ़ाने के लिए होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्र...
देहरादून
। उत्तराखंड में निवेश बढ़ाने के लिए होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की
तरफ से इसे लेकर हरी झंडी मिल गई है। उत्तराखंड सरकार आठ व नौ दिसंबर को
दून में दो दिवसीय समिट करने जा रही है, जिसके जरिए ढाई लाख करोड़ निवेश का
लक्ष्य रखा गया है। इसे हासिल करने के लिए सीएम विदेशों में बड़े औद्योगिक
घरानों से भी मिल रहे हैं। सीएम पुष्कर धामी ने पिछले दिनों समिट के
उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता दिया था। मुख्यमंत्री
के सचिव डा. आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया पीएमओ ने मोदी का कार्यक्रम तय
होने की सूचना दे दी है। उद्योग लगने से युवाओं को नौकरी के अवसर भी
मिलेंगे। धामी का सिंगापुर दौरा स्थगित सीएम का पांच से नौ अक्तूबर से
सिंगापुर व ताइवान का दौरा स्थगित हो गया है। दरअसल, इन्हीं तिथियों पर
केंद्रीय मंत्रियों निर्मला सीतारमण व पीयूष गोयल का वहां का दौरा है। लंदन
से साढ़े 12 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव लेकर लौटे सीएम पुष्कर सिंह
धामी का शनिवार को दून में भव्य स्वागत हुआ। बन्नू स्कूल के अस्थाई हैलीपैड
पर कैबिनेट मंत्री, विधायकों समेत भाजपा कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े के साथ
सीएम का स्वागत करने पहुंचे। उन पर पुष्प वर्षा की गई। भाजपा प्रदेश
अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, सुबोध उनियाल,
गणेश जोशी, सतपाल महाराज, रेखा आर्या, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ
अग्रवाल के साथ ही पार्टी पदाधिकारी और महानगर कार्यकर्ता सीएम के स्वागत
के लिए बन्नू स्कूल ग्राउंड में पहुंचे। महिलाओं ने पुष्प वर्षा की।
उत्साहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लगातार नारे लगा रहे थे।
आननफानन में जुटाईं व्यवस्थाएं बन्नू स्कूल ग्राउंड में अस्थाई हैलीपैड
बनाने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान स्कूल चल रहा था और
स्कूल ग्राउंड में भीड़ के साथ वाहनों को भी प्रवेश दिया गया। यहां
व्यवस्थाएं भी ऐन मौके पर जुटाई गईं। मुख्य सड़क पर नगर निगम की टीम सफाई
करते दिखी। चूने का छिड़काव भी इसके साथ ही चल रहा था।
No comments