Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

दो स्थानों पर पुलिया व एप्रोच सड़क के बह जाने से आवागमन प्रभावित

  अंबिकापुर । बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब के असर से उत्तरी छत्तीसगढ़ में दो दिनों से मूसलाधार वर्षा के कारण नदी नाले उफान पर हैं। पिछले 4...

 

अंबिकापुर । बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब के असर से उत्तरी छत्तीसगढ़ में दो दिनों से मूसलाधार वर्षा के कारण नदी नाले उफान पर हैं। पिछले 48 घंटे के दौरान सरगुजा, सूरजपुर बलरामपुर जिले में भारी बारिश हुई है। संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में 24 घंटे के भीतर 75 मिमी रिकार्ड बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश के बीच बलरामपुर जिले के महावीरगंज एवं प्रतापपुर क्षेत्र में दो स्थानों पर पुलिया व एप्रोच सड़क के बह जाने से आवागमन प्रभावित हो गया है। बलरामपुर जिले के महावीरगंज में उड़ो नाला के पास बनी पुलिया की एप्रोच सड़क पूरी तरह से कट गई है। इससे रामानुजगंज वाड्रफनगर मुख्य मार्ग अवरुद्ध है।  लोगों को भीतरी रास्ते से करीब छह किलोमीटर घूमकर जाना पड़ रहा है। मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी पहुंचे हैं लेकिन इसकी मरम्मत में समय लगने की संभावना है। इससे इस मार्ग में आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इधर सूरजपुर जिले के प्रतापपुर क्षेत्र में पिछले 48 घंटे के दौरान मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त है। इलाके में नदी नालों में पानी लबालब भर गया है। इस क्षेत्र में रेवटी और बारह नंबर ग्राम के बीच पुलिया बह जाने से आवागमन पूरी तरह बंद है।

No comments