बिलासपुर । अभा रेलवे बाक्सिंग प्रतियोगिता का तीसरा दिन बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ की मेजबानी में आयोजित 77वीं पुरूष व 15...
बिलासपुर
। अभा रेलवे बाक्सिंग प्रतियोगिता का तीसरा दिन बिलासपुर। दक्षिण पूर्व
मध्य रेलवे खेल संघ की मेजबानी में आयोजित 77वीं पुरूष व 15वीं महिला अखिल
भारतीय रेल बाक्सिंग प्रतियोगिता चल रही है। रविवार को इस स्पर्धा के दौरान
महिला वर्ग में बिलासपुर के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। अलग-
अलग वजन में पूनम व लासु यादव ने विरोधी टीम के खिलाड़ियों को करारी शिकस्त
देकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। चार दिनी इस प्रतियोगिता का रविवार को
तीसरा दिन था। इस दौरान 50 किलो वजन वर्ग में ईआर की अनामिका, 52 किलो वजन
में एनआर की ज्योतित, 54 किलो वजन में एनआर की शिक्षा और 57 किलो वजन में
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर की पूनम ने जीत हासिल की। पूनम इस कड़े
मुकाबले में अर्जुन अवार्ड प्राप्त सोनिया राठौर को हराकर गोल्ड मेडल पर
कब्जा किया। इसी तरह 60 किलो वजन में इसीओआर की निहारिका, 66 किलो वजन वर्ग
में ईआर की अंजली ने जीत हासिल की। इसी तरह 75 किलो वजन में ईआर की अनुपमा
व 81 किलो वजन में सीआर की ए पठान ने जीत हासिल की। 81 किलो वजन वर्ग से
अधिक में एडब्लयूआर की नुपुर ने ईसीओआर की खिलाड़ी मोनिका को शिकस्त दी।
वहीं 70 किलो वजन वर्ग में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ बिलासपुर की
खिलाड़ी लासु यादव ने उत्तर रेलवे की नीतू को हराकर दूसरा गोल्ड मेडल दिया।
स्पर्धा के दौरान रविवार को 14 मैच खेले गए। सभी मैच संघर्षपूर्ण थे।
ग्राउंड दर्शकों की भीड़ से भरा हुआ था। यही वजह है कि दर्शकों के साथ खेल
संघ के पदाधिकारियों को अच्छे खेले देखने को मिले। दर्शक अपनी- अपनी टीम के
खिलाड़ियों को जमकर उत्साहवर्धन भी करते नजर आए। इतना ही नहीं हर पाइंट पर
ग्राउंड पर तालियों की गड़गड़ाहट की गूंज सुनाई देती रही। चार दिन की इस
स्पर्धा का सोमवार की शाम चार बजे समापन किया जाएगा। समापन समारोह के मुख्य
अतिथि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार होंगे। इस दौरान
उनके हाथों विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। सुबह की पाली
में बचे हुए मैच होंगे। हालांकि महिला वर्ग में केवल एक मैच 48 वजन वर्ग
में होगा।
No comments