रायपुर । विधानसभा थाना क्षेत्र के कारोबारी को स्टार्टअप में निवेश करने पर चार गुना कमाई होने का लालच दिखाकर ढाई करोड़ की ठगी हो गई। इसक...
रायपुर । विधानसभा थाना क्षेत्र के कारोबारी को स्टार्टअप में निवेश करने पर चार गुना कमाई होने का लालच दिखाकर ढाई करोड़ की ठगी हो गई। इसकी शिकायत पर पुलिस ने हरियाणा के ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। अब तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है। विधानसभा थाने में तेलीबांधा निवासी कारोबारी बसंत दौलतानी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रार्थी को उसके एक दोस्त के जरिए उसकी मुलाकात विधानसभा इलाके के एक होटल में मार्च 2022 में गुड़गांव के दीप सिहाग से हुई। दीप ने बताया कि उसकी गुड़गांव में एआइटीएमसी के नाम से स्टार्टअप कंपनी है। कोविड के दौरान कई तरह की सप्लाई काम से काफी मुनाफा मिला था। इस कंपनी में निवेश करने से काफी फायदा कमा सकते हो। निवेश का चार गुना रिटर्न मिलेगा। बसंत उसकी बातों में आ गया। फिर उसके बताए अनुसार निवेश करने को तैयार हो गया। इसके बाद दीप ने एक एग्रीमेंट भी बनाया। इसमें दावा किया गया था कि पांच साल तक बसंत जितना निवेश करेगा, उसका रिटर्न मिलेगा। इसके बाद कारोबारी ने उसकी कंपनी में पांच करोड़ रुपये निवेश किया। चेक के माध्यम से दो किस्तों में पूरी राशि दिया। इस दौरान दीप ने एक नया बिजनेस सेंटर खोलने का भी दावा किया था। रकम लेने के बाद बिजनेस सेंटर नहीं खोला और न ही कारोबारी को मुनाफा मिला। इसके बाद कारोबारी ने दीप पर रकम वापस करने का दबाव बनाया, तो दीप ने ढाई करोड़ रुपये वापस कर दिए। बाकी ढाई करोड़ रुपये अब तक नहीं दिया है। इसकी शिकायत पर विधानसभा पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध कायम कर लिया है।
No comments