Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

बिलासपुर में रात को भी उड़ रही सड़कों पर धूल

  बिलासपुर। वर्षाऋतु के बाद अब सर्दी का मौसम आ चुका है। सड़कों पर पर्याप्त साफ सफाई के अभाव में धूल उड़ने लगी है। आलम यह है कि अब रात को भ...

 

बिलासपुर। वर्षाऋतु के बाद अब सर्दी का मौसम आ चुका है। सड़कों पर पर्याप्त साफ सफाई के अभाव में धूल उड़ने लगी है। आलम यह है कि अब रात को भी लोग धूल से परेशान है। रेलवे परिक्षेत्र की सड़कों की स्थिति और बदतर हैं। कांक्रीट बिछा दिया गया है। दिवाली से पहले सड़कों का स्वास्थ्य बिगड़ने से आमजन की हालत पस्त नजर आ रही है। दीवाली में 10 दिन से भी कम समय बचा है। हर शहरवासी त्योहार की तैयारी में जुटा है। बिलासपुर में कई जगहों की सड़कों की हालत खराब है। आसपास रहने वाले रहवासी त्रस्त हैं। सड़क किनारे दुकान लगाने वाले और रहने वाले सफाई करते हैं और 15 मिनट में फिर धूल-मिट्टी हो जाती है। नगर निगम और रेलवे सड़क निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च करने का दावा करते हैं मगर स्थिति सबके सामने है। कई जगहों में ठेकेदारों ने काम अधूरा छोड़ रखा है तो कहीं पर सड़क उधड़ चुकी है। जो सड़क बनी हुई थी वो जगह-जगह से टूट चुकी है। दिनभर धूल-मिट्टी उड़ती है। तोरवा अरपा छट घाट मार्ग, कोनी देवनगर, अशोक नगर सरकंडा, नयापारा सिरगिटटी वार्ड क्रमांक 11 तलाब से लेकर बिजली आफिस तक, कुदुदंड तुलजा भवानी मंदिर के सामने से मिलन चौक तक, मिलन चौक से चांदनी चौक तक, टिकरापारा सहित रेलवे बुधवारी बाजार, चुचुहियापारा एवं तारबाहर से रेलवे स्टेशन जाने प्रमुख मार्ग शामिल है। 

No comments