देहरादून । पीएम मोदी ने उत्तराखंड दौरे में पिथौरागढ़ स्थित आदि कैलास के दर्शन किए थे। पीएम मोदी के दौरे के बाद आदि कैलास काफी सुर्खियां बटो...
देहरादून । पीएम मोदी ने उत्तराखंड दौरे में पिथौरागढ़ स्थित आदि कैलास के दर्शन किए थे। पीएम मोदी के दौरे के बाद आदि कैलास काफी सुर्खियां बटोर रहा है। आदि कैलास के दिव्य, भव्य, आलौकिक रूप ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भी प्रभावित किया है। पीएम नरेंद्र मोदी की आदि कैलास में पूजा अर्चना वाली फोटो को अमिताभ ने एक्स पर पोस्ट किया। इस पोस्ट से आदि कैलास एकबार फिर चर्चा में आ गया है। अभी हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने आदि कैलास पहुंच कर पूजा अर्चना की थी। गौरी कुंड के किनारे बैठ कर पूजा करते हुए सामने आदि कैलास के दर्शन किए। पीएम के आदि कैलास के दर्शन करने वाली फोटो और विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। इसी कड़ी में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्विट करते हुए आदि कैलास को धार्मिक लिहाज से रहस्यों से भरपूर देवत्व वाला स्थान बताया। इस स्थान को रोमांच, अध्यात्म से भरपूर बताते हुए जोड़ा कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि वो कभी व्यक्तिगत रूप से इस स्थान को देख नहीं पाए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आदि कैलाश, जागेश्वर धाम की यात्रा से मानसखंड कॉरिडोर मुहिम को एक नई पहचान मिली है। पीएम मोदी की आदि कैलास, जागेश्वर धाम आने की अपील से भविष्य में मानसखंड कॉरिडोर क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन बढ़ने की पर्यटन विभाग को पूरी उम्मीद है।पर्यटन विभाग का मानना है कि पीएम मोदी के इन धामों के दर्शन करने से देश दुनिया में इन स्थानों का प्रचार प्रसार हुआ है। इसके कारण आने वाले सालों में अब श्रद्धालु, पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी।
No comments