रायपुर । सिविल लाइन इलाके में एक महिला साइबर ठगी की शिकार हो गई। साइबर ठगों ने उन्हें वाट्सऐप पर मैसेज करके घर बैठे वेबसाइट में रिव्यू ...
रायपुर
। सिविल लाइन इलाके में एक महिला साइबर ठगी की शिकार हो गई। साइबर ठगों ने
उन्हें वाट्सऐप पर मैसेज करके घर बैठे वेबसाइट में रिव्यू करने पर 150
रुपए देने का झांसा दिया था। महिला आसानी से शातिर ठग की बातों में आ गई।
शुरुआत में ठगों ने उन्हें कुछ राशि दिया। इसके बाद 16 बैंक खातों में
14.45 लाख की राशि जमा करवाकर नहीं लौटाया। ठगी की शिकार महिला की शिकायत
पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपितों
का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। सिविल लाइन थाना पुलिस के मुताबिक सेक्टर
एक, शंकरनगर निवासी सुदीप्ती राय पति कौशल किशोर(29) के मोबाइल में 12
अक्टूबर को एक वाट्सएप मैसेज आया था। जिसमें महिला को अलग-अलग वेबसाइड पर
रिव्यू करने का झांसा देकर प्रति रिव्यू 150 रूपये देना और घर बैठे पैसे
कमाने की जानकारी दी। महिला को विश्वास में लेने शातिर ठगों ने तीन हजार
रुपए के बदले सात हजार 800 रुपए भी उसके खाते में भेजा। इससे महिला का
साइबर ठगों पर भरोसा बढ़ता गया। दूसरी ओर साइबर ठगों ने उनसे राशि
बढ़ा-बढ़ा कर जमा करवाना शुरू कर दिया। जैसे ही महिला ने 10 हजार रुपए जमा
किया, उसके बदले बढ़ी राशि नहीं मिली।इसके बाद राशि लौटाने के नाम पर साइबर
ठगों ने 16 बैंक खातों में कुल 14 लाख 45 हजार रुपए जमा करवा लिया और राशि
वापस नहीं किया। तब महिला को साइबर ठगी होने का एहसास हुआ। उन्होंने
तत्काल सिविल लाइन थाने में शिकायत की।
No comments