Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

जेसीआई के 2 दिवसीय कार्यक्रम में जोन प्रेसीडेंट की बारात निकाली

महाराष्ट्र, उड़ीसा, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया रायपुर। जेसीआई जोन 9 का सबसे बड़ा इवेंट दो दिवसीय जोन कॉन्फ्रें...



महाराष्ट्र, उड़ीसा, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया
रायपुर। जेसीआई जोन 9 का सबसे बड़ा इवेंट दो दिवसीय जोन कॉन्फ्रेंस मधुरम जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल के द्वारा जैनम मानस भवन में शानदार आयोजन किया गया, जिसमें 82 अध्याय के 600 सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही .
इसमें  इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग ट्रेनिंग, विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैशन शो, अवॉर्ड फंक्शन एवं शानदार कल्चरल प्रोगाम का आयोजन किया गया, जिसमें चार राज्यों महाराष्ट्र, उड़ीसा, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से आए हुए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में 2023 जोन अध्यक्ष जेसी आकाश सुंदरानी ने अपना प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया, उन्होंने वर्ष भर जोन में जो कार्यक्रम आयोजित किए , उसके बारे में बताया, 
इस कॉन्फ्रेंस में जोन प्रेसिडेंट 2023 की जबरदस्त बारात भी निकाली गई तथा फ्लैग होस्टिंग की गई 
एवं जोन के हर अध्याय की साल भर की जबरदस्त वर्किंग को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग कैटेगरी में सम्मान दिया गया
 हर साल जोन कॉन्फ्रेंस में नए जोन प्रेसिडेंट एवं नए जोन वाइस प्रेसिडेंट का चयन किया जाता है जिसके तहत जेसी अमन शुक्ला जी को जोन प्रेसिडेंट 2024 चुना गया 
एवं जोन वाइस प्रेसिडेंट 8 अलग-अलग क्षेत्र के इस प्रकार चुने गए 
1 जेसी अंकित चौधरी 
2 जेसी गौरव बत्रा
3 जेसी गौरव नगरखेले 
4 जेसी कस्तूरी बावने 
5 जेसी सी ए करण गुप्ता
6 जेसी नेहा शेलमन
7 जेसी मिताली तागडे
8 जेसी स्पर्श लखीना

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पास्ट नेशनल प्रेसिडेंट जेसी राखी जैन जी,और अतिथि के रुप में पी पी पी जे एफ आर राजेश अग्रवाल जी, जे एफ एस अमिताभ दूबे जी,जेसी राजेश सराफ जी,जेसी राजेंद्र जैसवाल जी,जेसी योगिता जैसवाल जी, जेसी नितिन ठक्कर जी भी शामिल हुए।

No comments