Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

दोहरे हत्याकांड का आरोपित गोआ से गिरफ्तार

   इंदौर । शहर में पिछले दिनों हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपित को इंदौर पुलिन ने गोआ से गिरफ़्तार कर लिया है। आठ नवंबर को मानसिक रोगी पुलिन ...

  

इंदौर । शहर में पिछले दिनों हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपित को इंदौर पुलिन ने गोआ से गिरफ़्तार कर लिया है। आठ नवंबर को मानसिक रोगी पुलिन धामंदे ने अपने पिता केके धामंदे और बहन रमा की मूसली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आरोपित पुलिन मनोरोगी है और वह सिजोप्रेनिया नामक बीमारी से पीड़ित है। वसुदैव कुंटुंबकम अपार्टमेंट (संवाद नगर) निवासी केके धामंदे और रमा (बेटी) की उनके बेटे पुलिन ने मूसली से हमला कर हत्या की थी। दोनों के शव 8 नवंबर को फ्लैट में मिले थे। पुलिस पहुंचने के पूर्व आरोपित पुलिन फरार हो गया। कुछ दिनों पूर्व पुलिस को पता चला कि पुलिन गोवा (पणजी) में रूका हुआ है। चुनाव और दीवाली के कारण टीम ने जाने में देर लगा दी। तीन दिन पूर्व अफसरों ने दल को रवाना किया। यहां एसटीएफ और क्राइम ब्रांच से भी पुलिन की जानकारी साझा की गई है। पुलिन के पास पिता केके धामंदे के एसबीआइ बैंक के तीन एटीएम थे। भागते ही उसने अग्रवाल नगर (सपना संगीता) से एटीएम से रुपये निकाले। इसके बाद वह बड़ौदा (गुजरात) पहुंचा और एटीएम से रुपये निकाले। पुलिस बैंक से जानकारी लेकर बड़ौदा पहुंची लेकिन पुलिन फरार हो गया। 13 नवंबर को अंतिम बार पुलिन ने गोवा में एटीएम का उपयोग किया। केके धामंदे की सिमकार्ड भी पुलिन के पास है। इस कारण पुलिस के पास मैसेज देरी से आता है। पुलिस बैंक से जानकारी लेती है तब तक पुलिन फरार हो जाता है। पुलिस के मुताबिक दो खातों में रुपये खत्म हो गए हैं।

No comments