Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

अंबेडकर अस्‍पताल में लगाया गया एगनेस्ट सुरक्षा कवच

   रायपुर। राजधानी के आंबेडकर अस्पताल में एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (एसीआइ) के कैथलैब में कार्यरत डाक्टरों और कर्मचारियों की सुरक्षा के ...

 

 रायपुर। राजधानी के आंबेडकर अस्पताल में एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (एसीआइ) के कैथलैब में कार्यरत डाक्टरों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए रेडिएशन प्रोटेक्शन सिस्टम लगाया गया है। एगनेस्ट नामक यह सुरक्षा कवच कैथलैब में कार्यरत मेडिकल टीम को एक्स-रे मशीन से निकलने वाली हानिकारक विकिरणों से सुरक्षा प्रदान करता है। कार्डियोलाजी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. स्मित श्रीवास्तव ने विकिरण सुरक्षा प्रणाली के संबंध में बताया कि एगनेस्ट कैथलैब में कार्यरत पूरी मेडिकल टीम को यहां तक कि प्रोसीजर टेबल में लेटे मरीज को हानिकारक एक्स-रे विकिरणों से सुरक्षा प्रदान करेगी।  यह सुरक्षा कवच कार्डियोलाजी प्रोसीजर किए जाने वाले टेबल के साथ चारों तरफ से अटैच है। यह कार्बन माइक्रो फाइबर बेस तथा रेडिएशन एब्जार्बिंग मेटलिक एलाय (बिस्मथ और एंटीमनी धातु) से बना है, जो एक्स-रे मशीन से निकलने वाले हानिकारक विकिरणों को सोख लेते हैं। इन विकिरणों से यदि बचाव न किया जाए तो भविष्य में कैंसर, मोतियाबिंद एवं अन्य बीमारियां होने की संभावना रहती है। डा. स्मित श्रीवास्तव ने बताया कि कैथलैब में पूरी प्रक्रिया एक्स-रे मशीन की सहायता से की जाती है। कैथलैब में प्रतिदिन कार्डियक इंटरवेंशनल प्रक्रिया होती है। पूरी टीम लंबे समय तक यहां रहती है। ऐसे में पूरी टीम विकिरण के संपर्क में आती है। एगनेस्ट एक व्यापक, स्कैटर रेडिएशन (फैलने वाले विकिरण) सुरक्षा प्रणाली है, जो पूरी तरह से आधुनिक कैथलैब में रेडिएशन के फैलाव एवं बिखराव को रोकने में मदद करती है। सीआर्म एक्स-रे मशीन की गति एवं दिशा के अनुसार इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह रोगी की दिशा के अनुसार सरलता से इधर-उधर घूम सकता है। यह 91 प्रतिशत रेडिएशन से सुरक्षा देता है।

No comments