Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

डार की हत्या में सुराग मिला, किसी को बख्शा नहीं जाएगा : डीजीपी

 श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक आर आर स्वैन ने शनिवार को कहा कि पुलिस को हेड कांस्टेबल गुलाम मोहम्मद डार की हत्या के...

 श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक आर आर स्वैन ने शनिवार को कहा कि पुलिस को हेड कांस्टेबल गुलाम मोहम्मद डार की हत्या के मामले में सुराग मिले हैं जिनकी उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस प्रमुख ने कहा कि वे घटना की तह तक जाएंगे और हत्यारे तथा हत्यारों की मदद करने वालों का पता लगाया जाएगा और उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। मृत हेड कांस्टेबल के घर का दौरा करने के बाद श्री स्वैन ने संवाददाताओं से कहा,“ हमें सुराग मिले हैं और हम काम कर रहे हैं।” डीजीपी ने कहा,“हम इस घटना की तह तक जाएंगे और हत्यारे का पता लगाया जाएगा। साथ ही जिन लोगों ने (सहायता में) किसी भी तरह से मदद की, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।” उन्होंने कहा कि उन्होंने पुलिस परिवार का एक सदस्य, एक धर्मपरायण व्यक्ति, एक पिता, एक भाई और एक कश्मीरी को खो दिया है। गौरतलब है कि हेड कांस्टेबल गुलाम मोहम्मद डार की मंगलवार शाम बारामूला के वेलू क्रालपोरा में उनके घर के बाहर आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह सात बेटियों और पत्नी वाले आठ सदस्यीय परिवार में कमाने वाले एकमात्र व्यक्ति थे।

No comments