Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

राजनांदगांव की दो बालक बास्केटबाॅल टीमों ने सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया

राजनांदगांव। युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की बालक बास्केटबाॅल टीम ने क्वार्टर फाइनल में स्प्रिंगडेल स्कूल अमर्तसर को 71-42  अंको से परास...



राजनांदगांव। युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की बालक बास्केटबाॅल टीम ने क्वार्टर फाइनल में स्प्रिंगडेल स्कूल अमर्तसर को 71-42  अंको से परास्त किया जबकि दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की बालक बास्केटबाॅल टीम ने  क्वार्टर फाइनल में डी ए वी लुधियाना 70-19 अंको से परास्त कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। 
इसके पूर्व युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की टीम ने प्रिय क्वार्टर फाइनल में आक्सफोर्ड स्कूल केरल को 61-26 अंको से जबकि दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की टीम ने प्रिय क्वार्टर फाइनल में आर्मी पब्लिक स्कूल नारंगी आसाम को 81-51 अंको से परास्त किया ।
इसके पूर्व युगांतर की टीम ने आर्मी पब्लिक स्कूल प्रयागराज को 69-33 अंको से, दुसरे मैच में गुजरात पब्लिक स्कूल बड़ोदरा को 71-21अंको से, तीसरे लीग मैच में नेशनल पब्लिक स्कूल बेंगलुरू को 82-62 अंको से परास्त किया ।जबकि दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की बालक बास्केटबाॅल टीम ने अपने पहले लीग मैच में डी पी एस हैदराबाद को 81- 39 अंको से, दुसरे मैच में वेल्मल इंटरनेशनल स्कूल चेन्नई को एकतरफा मैच में परास किया, 
तीसरे मैच में द मान स्कूल दिल्ली को 60-33 अंको से परास्त कर प्रि क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की और से साहिल, विश्वजीत सिंह, शुभम सिंह, प्रदीप कुमार, तुषार,कालवा सर्वज्ञ राव, प्रथमेश, अभिषेक पाठक, लक्ष्य जायसवाल, हिमांशु सिंह, लक्ष्य शर्मा एवं अथर्व प्रताप सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टीम की कोच कालवा राधा राव है ।
 दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की और से शिबु कुमार, शुभम कश्यप, हिमांशु सिंह, दिपांशु यादव, अदम्य गर्ग, हर्ष, गणेश मालवीय, भव्य देवांगन, तनय भारत, श्लोक दुधमोगरे, गुलशन कुमार एवं शिवम बुरा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी टीम को विजयी बनाया। टीम की कोच कालवा राधा राव है ।

No comments