Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

मां की हत्या करने के बाद शव के सिराहने में रात भर बैठा रहा बेटा

   जशपुरनगर। मां की हत्या करने के बाद आरोपी बेटा,अपनी बहन के साथ शव के पास सारी रात बैठ कर,सुबह होने का इंतजार करता रहा। पुलिस के पूछताछ म...

 

 जशपुरनगर। मां की हत्या करने के बाद आरोपी बेटा,अपनी बहन के साथ शव के पास सारी रात बैठ कर,सुबह होने का इंतजार करता रहा। पुलिस के पूछताछ में सारा मामला उजागर हो गया। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सिटोंगा की है। जानकारी के मुताबिक गुस्र्वार को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि सिटोंगा निवासी पुनिया बाई (55) पति स्व. रामसिरिश का खून से सना हुआ शव उसके घर में पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस की टीम सिटोंगा पहुंची। यहां शव का पंचनामा करने के बाद पुलिस शव का परीक्षण किया तो मृतिका के सिर में आंख के ऊपर धारदार हथियार के चोट मिले। इसके साथ ही छाती पर भी चोट के निशान मिले। संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतिका के बेटे आरोपी राजेश राम से पूछताछ शुरू की। इस दौरान आरोपित द्वारा बार बार बयान बदले जाने और विरोधाभाषी बातें किए जाने से पुलिस को राजेश पर संदेह पुख्ता हो गया। मौके पर ही कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपित ने अपराध कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि बुधवार की सुबह वह मछली मारने के गांव के पास स्थित एक तलाब में चला गया था। शाम को जब वह घर वापस लौटा तो मां और बहन सुगंती के साथ बैठकर खाना खाया । इसके बाद घर के एक कमरे में बैठ कर मां के साथ शराब का सेवन करने लगा। नशे की तरंग में मां और बेटे के बीच विवाद हो गया। आरोपित के मुताबिक उसकी मां शराब पीने के लिए घर में रखे हुए धान और चावल को बेच दिया करती थी। इस बात आपत्ति जताते हुए जब उसने मृतिका को ऐसा ना करने की समझाइश देने की कोशिश की तो वह भड़क गई। इससे वह भी आवेश में आ गया और पास में रखे हुए एक कुल्हाड़ी के बट से मां की पिटाई करने लगा। इससे घबरा कर जब वृद्धा भागने लगी तो आरोपित ने कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 302 के तहत कार्रवाई कर रही है। 

No comments