इटावा । समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने आरोप लगाया कि सत्ता में बने रहने के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)...
इटावा । समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने आरोप लगाया कि सत्ता में बने रहने के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग विपक्ष के नेताओं को डराने धमकाने के लिये कर रही है। श्री यादव ने गुरुवार को पार्टी के जिला कार्यालय में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य के स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा भाजपा सरकार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का इस्तेमाल राजनेताओं को डराने धमकाने के लिये कर रही है। भाजपा के शासनकाल में महंगाई और भ्रष्टाचार से समाज का हर वर्ग परेशान है। पूरा प्रदेश नौकरशाही के हवाले चल रहा है। जनप्रतिनिधियों का ना तो कोई सम्मान है और ना ही कोई सुनवाई है। हलाल प्रोडक्ट को बैन पर शिवपाल ने कहा “ भाजपा से कोई उम्मीद नहीं है। जनता की कोई बात सुनते नहीं हैं, कुछ भी कर नहीं रहे हैं। कभी धर्म के नाम पर, कभी हिंदू मुस्लिम के नाम पर बस यही काम करना है। उन्होंने कहा कि रामचरितमानस, भगवान राम, भगवान विष्णु को कौन नहीं मानता है। भाजपा सिर्फ लोगों को डरा धमका कर वोट लेना चाहती है और सत्ता में बैठना चाहती है। उन्होंने कहा है 2024 में बदलाव हो जाएगा तो 2027 में यूपी में सत्ता परिवर्तन भी हो जाएगा। इसके लिए सभी कार्यकर्ता अभी से जुट जाए। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद चुनाव की तैयारी शुरू हो जाएगी। सभी कार्यकर्ता 2024 चुनाव में मेहनत करने के लिए तन मन धन से जुट जाएं।
No comments