Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

हर सवाल का देंगे जवाब,गरिमा बनाये रखें विपक्ष: योगी

  लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र शुरु होने के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सदस्यों से सदन की गरिमा बनाये रखने की...

 

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र शुरु होने के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सदस्यों से सदन की गरिमा बनाये रखने की अपील करते हुये कहा कि विपक्षी दलों के हर सवाल का जवाब दिया जायेगा। विधानभवन के गेट नंबर आठ के पोर्टिको पर पत्रकारों से बातचीत में श्री योगीने कहा कि प्रदेश के समग्र विकास, लोककल्याण, जनहित से जुड़े मुद्​दे एवं जनसमस्याओं के समाधान के लिए हम विधानमंडल की कार्यवाही में चर्चा-परिचर्चा के लिए तैयार हैं। इसके लिए सभी दलों के सदस्यों से सार्थक चर्चा के लिए आह्वान किया गया है। साथ ही सरकार सभी दलों के सदस्यों के उनके सवालों के जवाब देने के लिए पूरी तरह से तत्पर है। सरकार विकास समेत सभी मुद्​दों पर चर्चा के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होने कहा “ सदन आम जनमानस से जुड़ी समस्याओं को रखने एवं इस ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का महत्वपूर्ण मंच है। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी सदस्य आम जनमानस की भावनाओं को ध्यान में रख करके सदन को स्वस्थ चर्चा-परिचर्चा का केंद्र बनाएंगे। साथ ही सार्थक चर्चा के माध्यम से विधायिका को और पुष्ट करने का कार्य करेंगे। इस सत्र में अनुपूरक बजट के साथ विधायिका के लंबित कार्य पूरे होंगे। ” मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े छह वर्षों में विधान मंडल ने गरिमापूर्ण तरीके से संसदीय लोकतांत्रिक प्रणाली को पुष्ट करते हुए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा-परिचर्चा को आगे बढ़ाने में नई सफलता प्राप्त की है, जो लोकतंत्र की सच्ची भावनाओं के प्रतिनिधित्व को दर्शाता है। यह लोगों के बीच कौतुहल और आश्चर्य का विषय बना हुआ है। मेरी विशेष रूप से विपक्षी दलों के सदस्यों से अपील है कि पूरे देश के अंदर सदन में गरिमापूर्ण तरीके से चल रही परिचर्चा को बनाए रखने की जिम्मेदारी सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष की भी है। ऐसे में हम सदन की गरिमा को बनाए रखने में अपना याेगदान दें। उन्होने कहा कि विपक्ष के हर प्रश्न का जवाब देने के लिए सरकार तैयार है। हम पूरी तैयारी के साथ सदन में मौजूद रहेंगे। विश्वास करता हूं कि आम जनमानस की भावनाओं के अनुरूप सभी सदस्य सदन पर अपनी बात को प्रभावी ढंग से रखेंगे।

No comments