1857 की लड़ाई में शहीद सेनानियों की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन रायपुर । राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ओडिशा प्रवास के दौरान आज संबल...
1857 की लड़ाई में शहीद सेनानियों की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन
रायपुर । राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ओडिशा प्रवास के दौरान आज संबलपुर जिले के कुडोपाली में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित वृहद कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कुडोपाली में अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई में शहीद होने वाले 57 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वीरता को नमन किया। पहाड़ी क्षेत्र कुडोपाली में अंग्रेजों के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का युद्ध हुआ था, जिसमें ओडिशा के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सुरेद्र साय के भाई वीर छाबिल साय सहित 57 लोग शहीद हुए थे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राज्यपाल श्री हरिचंदन ने कहा कि प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य है कि वह अपने शहीदों का सम्मान करें। उनकी देशभक्ति, कठिन संघर्षों और बलिदानों की कहानी आज की पीढ़ी को बताएं और उनमें राष्ट्रीय भावना जागृत करें। हमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, वाघा यतीन, खुदीराम और असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों पर गर्व है।
No comments