जगदलपुर। किरंदुल-कोतावालसा रेललाइन के अरकू रेलखंड में मंगलवार शाम को ट्रैक पर चट्टानों के गिरने से मालगाड़ी डिरेल हो गई। मालगाड़ी विशाखाप...
जगदलपुर।
किरंदुल-कोतावालसा रेललाइन के अरकू रेलखंड में मंगलवार शाम को ट्रैक पर
चट्टानों के गिरने से मालगाड़ी डिरेल हो गई। मालगाड़ी विशाखापट्टनम से
किरंदुल जा रही थी। घटना जगदलपुर से दो सौ किलोमीटर दूर आंध्रप्रदेश के
त्याडा स्टेशन के समीप हुई है। मिली जानकारी के अनुसार अरकू क्षेत्र में हो
रही भारी बारिश के कारण पहाड़ से चट्टाने टूटकर ट्रैक पर गिरी है।
विशाखापट्टनम से किरंदुल जा रही मालगाड़ी के पहिए इन चट्टानों से टकरा गई।
जिसके बाद गाड़ी का इंजन और एक वैगन पटरी से उतर गई। इस घटना के बाद
विशाखापट्टनम से किरंदुल आने जाने वाली नाइट एक्सप्रेस को दोनो ओर से रद की
जा सकती है।
No comments