रायपुर। खोदा पहाड़ निकली चुहिया... ऐसी स्थिति से रायपुर पुलिस को रोज गुजरना पड़ रहा है। दरअसल, लोग पुलिस में झूठी शिकायतें कर रहे हैं। औसत...
रायपुर।
खोदा पहाड़ निकली चुहिया... ऐसी स्थिति से रायपुर पुलिस को रोज गुजरना पड़
रहा है। दरअसल, लोग पुलिस में झूठी शिकायतें कर रहे हैं। औसतन पांच झूठी
शिकायतें रोज पहुंच रही हैं। पुलिस प्रारंभ में इसे सच मानकर जांच करती है।
बताए गए घटना स्थल पर भी जाती है। इसके बाद पता चलता है कि शिकायत झूठी
है। जो शिकायतें झूठी होती हैं उनमें से अधिकांश उठाईगिरी, जुआ, शराब
पार्टी, लूट, गुंडागर्दी, अपहरण, हमला आदि की होती हैं। शिकायतों की
जांच-पड़ताल में पुलिस का काफी समय बर्बाद होता है। झूठी शिकायत करने वाले
ज्यादातर लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है। इसके चलते भी झूठी
शिकायत या सूचना देने वालों की संख्या बढ़ने लगी है। हालांकि झूठी शिकायत
करने वाले कई लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। हर महीने रायपुर
पुलिस को 150 से ज्यादा झूठी शिकायतें मिल रही हैं। शिकायत पर पुलिस तत्काल
एक्शन में आती है और मामले की जांच करती है। जिस इलाके से सूचना आती है,
उस इलाके के थाना स्टाफ और साइबर सेल की टीम को भी लगना पड़ता है। शरारती
तत्वों द्वारा डायल 112 में भी गलत सूचना दी जाती है। ऐसे में पुलिस को
परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार तो गलत सूचना देने वाले पर अपराध
दर्ज कर कार्रवाई भी की गई है।
No comments