रायबरेली । उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के ऊंचाहार में स्थापित नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) की 210 मेगावाट की पांच नम्बर इकाई द...
रायबरेली । उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के ऊंचाहार में स्थापित नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) की 210 मेगावाट की पांच नम्बर इकाई दस दिनों से भी अधिक समय से बन्द चल रही है जबकि एक व दो नम्बर इकाई से विद्युत उत्पादन शुरू हो चुका है। एनटीपीसी की प्रवक्ता कोमल शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि यहाँ की एक इकाई अभी भी मांग न होने के कारण बन्द है जबकि एक व दो नम्बर की इकाई से विद्युत उत्पादन शुरु हो चुका है। गौरतलब है कि ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी का विद्युत उत्पादन उत्तरी क्षेत्र लोड डिस्पैच सेंटर (एनआरएलडीसी) के निर्देश पर ऊंचाहार परियोजना की यूनिट नं एक,दो व पांच को रिज़र्व शट डाउन में को करीब 10 दिनों से भी अधिक समय पहले से बंद किया गया था।
No comments