रायपुर। भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के विरुद्ध शुक्रवार को यहां के शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में चौथे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच म...
रायपुर। भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के विरुद्ध शुक्रवार को यहां के शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में चौथे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में उतरेगी तो ग्लेन मैक्सवेल की अनुपस्थिति का लाभ उठाते हुए युवा तेज गेंदबाज डेथ ओवरों में बेहतर प्रदर्शन का प्रयास करेंगे। पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही भारतीय टीम को सीरीज जिताने का दायित्व गेंदबाजों पर ही होगा। भारतीय टीम इस मैच में कई बदलाव कर सकती है। दीपक चाहर अंतिम दो मैचों के लिए उपलब्ध होंगे। ऐसे में वह नई गेंद से उपयोगी साबित हो सकते हैं। वहीं एक मैच के ब्रेक के बाद डेथ ओवरों के विशेषज्ञ मुकेश कुमार भी टीम में वापसी कर सकते हैं। साथ ही विश्व कप के नायकों में से एक श्रेयस अय्यर उपकप्तान के रूप में अंतिम दो मैच के लिए उपलब्ध होंगे। वह तिलक का स्थान ले सकते हैं। तीसरे मैच में भारत के गेंदबाज अंतिम दो ओवरों में 43 रन बनाने से भी आस्ट्रेलिया को रोक नहीं सके। आस्ट्रेलिया ने 223 रन का विशाल लक्ष्य प्राप्त करके मैच जीता। प्रसिद्ध कृष्णा ने चार ओवरों में 68 और अंतिम ओवर में 21 रन दे डाले थे। प्रसिद्ध और आवेश खान के पास विविधता और नयेपन का अभाव दिखा। दोनों ने 130 या 140 की गति से गेंदबाजी की, लेकिन गेंद की लेंथ में विविधता नहीं ला सके जिससे बल्लेबाज के लिए उसे भांपना आसान हो गया। इसके अलावा दोनों प्रभावी यार्कर डालने में भी नाकाम रहे थे, यद्यपि इसका मुख्य कारण ओस भी था। चौथे मैच में भारतीय टीम अजेय बढ़त के इरादे से उतरेगी। इसके पहले गुरुवार को दोनों टीमों ने चार-चार घंटे अभ्यास किया। इस दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले सुरक्षात्मक तरीके से खेलते दिखे, बाद में उन्होंने छक्के-चौके जड़े। इस सीरीज में पहली बार सम्मिलित हुए श्रेयस अय्यर ने अभ्यास में लंबे-लंबे छक्के जड़े।
No comments