नई दिल्ली। 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को भारत लाने की कवायद शुरू हो गई है। भारत ने पाकिस्तान से हाफिज सईद के प्रत...
नई दिल्ली। 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को भारत लाने की कवायद शुरू हो गई है। भारत ने पाकिस्तान से हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की मांग की है। पाकिस्तान की ओर से अभी जवाब नहीं आया है। भारत ने पाकिस्तान से आधिकारिक तौर पर कहा है कि हाफिज सईद के खिलाफ केस चलाया जाए और उसे भारत को सौंपने की कार्यवाई पूरी की जाए। हालांकि भारत इससे पहले भी यह मांग कर चुका है और पाकिस्तान ने कोई कदम नहीं उठाया है। हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की मांग ऐसे समय की गई है जब पाकिस्तान में आम चुनाव होने हैं और हाफिज सईद की पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
No comments