रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। निगम प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर राजनीत...
रायपुर।
छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए
कार्रवाई तेज कर दी है। निगम प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर राजनीति भी
तेज हो गई है। कांग्रेस ने निगम प्रशासन की बुलडोजर की कार्रवाई को गलत
ठहराया है और कहा है, अधिकारी मर्यादाओं के इतर जाकर काम न करें। सरकार
बदलते ही बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद
शुक्ला ने निगम प्रशासन को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा, अधिकारियों
से कहूंगा मर्यादाओं के इतर जाकर काम ना करेंं। आज भाजपा की सरकार है। अगर
सरकार ने आदेश नहीं दिया है तो ऐसी कार्रवाई आप कर रहे हो तो गलत है। ठेले,
खोमचे वालों पर बुलडोजर चलाकर क्या संदेश देना चाहते हैं। उन्होंने कहा,
अगर किसी ने गलत किया तो कानून के तहत कार्रवाई करे, लेकिन किसी की
रोजी-रोटी पर बुलडोजर चला रहे हैं। हम विपक्ष में रहकर इसके लिए लड़ाई
लड़ेंगे। नेता प्रतिपक्ष को लेकर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, कांग्रेस
विधायक दल की बैठक होगी। पर्यवेक्षक आएंगे। अभी इसके लिए कुछ तय नहीं हुआ।
पार्टी के कार्यक्रम आने बाद ही कुछ होगा। फिलहाल इसमें अभी कुछ कहना
जल्दबाजी होगी दिल्ली में कल होने वाली कांग्रेस की बैठक पर कांग्रेस नेता
ने कहा, जहां-जहां चुनाव हुए वहां के नेताओं की बैठक है। हार की क्या वजह
रही उसकी समीक्षा होगी। सभी विषयों पर विचार-विमर्श होगा।
No comments