रायपुर। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा स्थापना के अवसर पर रायपुर का विंध्य एकता संगठन दीप उत्सव मनाएगा। इस अ...
रायपुर। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा स्थापना के अवसर पर रायपुर का विंध्य एकता संगठन दीप उत्सव मनाएगा। इस अवसर पर संगठन 1008 दीपक जलाएगा।विंध्य एकता संगठन द्वारा आयोजित बैठक में पदाधिकारियों की सहमति से निर्णय लिया गया कि 21 जनवरी को सुबह 10 बजे उरकुरा के भवानी शंकर मंदिर में सजावट के साथ अखण्ड मानस का पाठ शुरू होगा जो 22 जनवरी को समाप्त होगा। इसके बाद भव्य भंडारा होगा। दोपहर 2 बजे से संगीत भजन-कीर्तन किया जाएगा जो शाम को आरती तक चलेगा। इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह की धर्म पत्नी वीणा सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी डॉक्टर सरोज पाण्डेय, विंध्य एकता संगठन के
मार्गदर्शक और पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, रायपुर ग्रामीण विधायक मोती लाल साहू उपस्थित रहेंगे। सभी विंध्य वासियों से संगठन ने निवेदन किया है कि कार्यक्रम को भव्य बनाने कार्यक्रम में उपस्थित हों।
No comments