रायपुर। राजधानी सहित प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है। रोज कोराने के नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं जिसने स्वास्थ्य वि...
रायपुर। राजधानी सहित प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है। रोज कोराने के नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं जिसने स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ा दी है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। छत्तीसगढ़ में 4162 सैम्पलों की जांच की गई। प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.34 प्रतिशत है। प्रदेश भर में 4162 सैंपलों की जांच में 14 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश के 9 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कल की तारीख में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना से मौत भी हो रही है जिससे कोरना के प्रति लोगों में भय का वातावरण निर्मित होने लगा है। बीते दिनों कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई। हालांकि वे दूसरी गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित थे। इस सीजन में कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें एक भिलाई का मरीज था। रायपुर में 11 समेत प्रदेश में 12 नए मरीज भी मिले हैं। हालांकि होम आइसोलेशन में 15 मरीज स्वस्थ भी हुए है।
No comments