aber news रायपुर । कान्हा बाजारी परिवार एवं श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट गुढ़ियारी के सौजन्य से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अवधपुरी मैदान गुढ...
aber news रायपुर । कान्हा बाजारी परिवार एवं श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट गुढ़ियारी के सौजन्य से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अवधपुरी मैदान गुढ़ियारी में विख्यात पंडित श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ एवं रायपुर के सभी धर्म प्रेमी सनातनियों को कथा श्रवण करने के लिए आमंत्रित किया गया है। पत्रकार वार्ता में कान्हा बाजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री अनिरुद्धाचार्य महाराज का प्रथम बार रायपुर में कथा वाचन हो रहा है 18 जनवरी को उनका आगमन होगा तत्पश्चात भारत माता चौक पर भारत माता की भव्य आरती के पश्चात कथा स्थल तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभा यात्रा में नागपुर के ढोल ताशा पार्टी की 150 से ज्यादा लोगों की टीम मौजूद रहेगी जिसके साथ ही श्री राम दरबार तथा
बांके बिहारी की भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी। भागवत कथा के लिए भव्य मंच तैयार किया जा रहा है जिसे राम दरबार अयोध्या का प्रतिरूप दिया जा रहा है उक्त मंच से आचार्य द्वारा भागवत कथा का वाचन किया जाएगा इस कथा के लिए 1 लाख स्क्वायर फीट का सिंगल डोम बनाया गया है इसके साथ ही अन्य डोम बनाई गई है जिसमे भक्तों की बैठने की व्यवस्था रहेगी। डोम में प्रवेश के लिए चार प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। वही 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण कथा स्थल पर किया जाएगा जहां 2 लाख भक्तों के भंडारे की व्यवस्था रहेगी। उसी दिन कथा स्थल पर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा 23 को छप्पन भोग एवं 24 को रुक्मणी विवाह का भव्य आयोजन कथा स्थल पर होगा 23 को टी राजा का उद्बोधन एवं 24 को श्रीमती नवनीत राणा का उद्बोधन होगा।
No comments