नयी दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोराेना से संक्रमित 636 नए मामले सामने आए है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को आं...
नयी दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोराेना से संक्रमित 636 नए मामले सामने आए है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को आंकड़े जारी किए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविड-19 के मामलों में मामूली गिरावट देखने को मिली है। मंत्रालय ने कहा कि भारत में पिछले दिन जो आंकड़ा 841 नए मामलों का था वो सोमवार को 636 तक रहा। देश में नए मामले सामने आने के साथ ही कोराना संक्रमित की बढकर 4394 तक पहुंच गयी है। पिछले 24 घंटों में इस जानलेवा वायरस से तीन और लोगों की मौत हो गयी और देश में अभी तक मृतकों की संख्या 5,33,364 तक पहुंच गयी है। मंत्रालय के अनुसार आज सुबह आठ बजे तक कई राज्यों में कोविड-19 के मामले बढ़ने की रिपोर्ट समाने आयी है। अभी तक 4,44,76,150 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से उबर चुके हैं। देश में रिवकरी दर 98.81 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।
No comments