तेहरान । ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और ब्रिटेन ते विदेश मंत्री डेविड कैमरन ने सोमवार को लाल सागर में बढ़ते तनाव के साथ...
तेहरान । ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और ब्रिटेन ते विदेश मंत्री डेविड कैमरन ने सोमवार को लाल सागर में बढ़ते तनाव के साथ-साथ गाजा में जारी संघर्ष के मुद्दे पर चर्चा की। ईरान के विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, बातचीत के दौरान श्री अब्दुल्लाहियन ने अमेरिका और कुछ पश्चिमी देशों पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने पिछले 80 दिनों में गाजा पर इजरायल के हमलों पर कुछ पश्चिमी देशों की चुप्पी की भी निंदा की। उन्होंने ब्रिटेन से क्षेत्रीय विकास और द्विपक्षीय संबंधों के प्रति "यथार्थवादी और रचनात्मक" दृष्टिकोण अपनाने का भी आग्रह किया। वहीं, श्री कैमरन ने फिलिस्तीन और लाल सागर के घटनाक्रम पर अपने देश के विचार व्यक्त किए और ईरान से इजरायल-हमास संघर्ष को बढ़ने से रोकने और क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करने का आग्रह किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में श्री कैमरन ने कहा कि हउती को लंबे समय से समर्थन मिलने के कारण ईरान इन हमलों को रोकने की जिम्मेदारी लेता है। उल्लेखनीय है कि यमन के हउती समूह ने हाल के सप्ताह में लाल सागर में वाणिज्यिक जहाजों पर कई हमलों की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि वे फिलिस्तीनी लोगों के साथ खड़ा है। अमेरिका और ब्रिटिश अधिकारियों ने ईरान पर "हमलों के पीछे होने" का आरोप लगाया है, जिसे ईरान ने दृढ़ता से खारिज कर दिया है। गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि इजरायल ने गाजा में अब तक 21,822 फिलिस्तीनियों को मार डाला है।
No comments