Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

मैच के दौरान हुए विवाद का बदला लेने घर में घुसकर चाकू-कुल्हाड़ी से किया हमला

रायपुर।  राजधानी रायपुर के गंज थाना क्षेत्र में घर में घुसकर चाकू, राड और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्...

रायपुर।  राजधानी रायपुर के गंज थाना क्षेत्र में घर में घुसकर चाकू, राड और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में एजाज खान निवासी देवेंद्र नगर सेक्टर तीन सिंधी गुरुद्वारा के पास, राजा पाडी पारस नगर चाणक्य कांपलेक्स, संदीप टेंबुरने देवेंद्र नगर सेक्टर एक, ध्रुव कृष्णादास एकता नगर गुढ़ियारी शामिल हैं, वहीं अन्य आरोपित फरार है। मैच खेलने के दौरान हुए विवाद का बदला लेने आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया। घायल का इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर जहां मारपीट की थी वहीं उनका जुलूस निकाला। गंज थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सूरज दास मानिकपुरी का मकान पारस नगर, उत्सव चौक गली नंबर तीन में है। प्रार्थी ने बताया कि उसका छोटा भाई विकासदास मानिकपुरी, दोस्त सौरभ निषाद, गुलशन राय व अन्य लोग क्रिकेट मैच खेलने मोवा कंटीनर मैदान गए थे। एक पक्ष में ये लोग खेल रहे थे, दूसरे पक्ष में एजाज खान, एफाज खान, संदीप, राजा भास्कर व अन्य लोग खेल रहे थे। मैच खेलते-खेलते दोनों पक्ष में झगड़ा हुआ था। एजाज खान सहित अन्य लोगों ने प्रार्थी व उसके छोटे भाई विकासदास मानिकपुरी और दोस्त सौरभ निषाद के खिलाफ थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, इसके बाद तीनों को पंडरी थाना बुलाया गया और गिरफ्तार कर जमानत मुचलका में छोड़ दिया गया। इसके बाद मंगलवार को सभी घर में सोए थे। प्रार्थी की मां घर के बाहर का दरवाजा बंद कर सिटकनी लगाकर काम में चली गई थी। लगभग 10.30 बजे दिन आरोपित आए और उसके पास लोहे का राड, डंडा, कुल्हाड़ी और चाकू लेकर प्राण घातक हथियार से लैस होकर एक राय होकर पूर्व सुनियोजित तरीके से हत्या करने की नियत से पहुंचे और दरवाजा का सिटकनी खोलकर घर अंदर घुसकर प्रार्थी सूरज, उसके भाई विकासदास मानिकपुरी, बड़े भाई दीपकदास मानिकपुरी को से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हमला कर दिया। विकासदास मानिकपुरी जो लकवे से ग्रसित है, उसके कान, गाल, पेट एवं अन्य जगह गंभीर चोट आई है। इसके अलावा अन्य सभी लोगों को भी गंभीर चोट आई।

No comments