Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

बिलासपुर में सजने लगा आस्था का नया बाजार

  बिलासपुर । में भी इसे लेकर आस्था का नया बाजार सजने लगा है, जहां प्रभु श्रीराम की प्रतिमा व फोटो की बड़ी मांग है। न्यायधानी में ऐसे लोग ज...

 

बिलासपुर । में भी इसे लेकर आस्था का नया बाजार सजने लगा है, जहां प्रभु श्रीराम की प्रतिमा व फोटो की बड़ी मांग है। न्यायधानी में ऐसे लोग जो रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं वे अपनी आस्था प्रदर्शित करने के लिए अपने घरों और प्रतिष्ठानों में राम मंदिर के माडल, पीतल, संगमरमर व चीनी मिट्टी की प्रतिमा, फ्रेम के साथ फोटो, रामनामी पटाखे और जय श्रीराम के झंडे खरीद रहे हैं। इससे राममंदिर से जुड़े प्रोडक्ट को लेकर आस्था का नया बाजार चल पड़ा है।  आस्था के बाजार को बूस्ट करने के लिए व्यापारी भी खुलकर सामने आ रहे हैं। वहीं रामभक्त अब दुकान-दुकान, बाजार-बाजार जाकर श्रीराम की अलख जगा रहे हैं। हर शहर और हर घर अयोध्या बनेगा। रेलवे मार्केट स्थित सुनील गिफ्ट कार्नर के संचालक सुनील मोटवानी का कहना है कि अयोध्या के राममंदिर के माडल बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। राम मंदिर के पीतल और लकड़ी दोनों के माडल खूब बिक रहे हैं। दो इंच से लेकर दो फुट तक के माडल लोग खरीद रहे हैं। नए साल के शुरूआत दो दिनों में ही स्टाक के लाले पड़ गए हैं। इसलिए दोबारा आर्डर करना पड़ा है। डिजिटल लाइट फ्रेम श्रीराम की फोटो की भी खूब मांग है। 

No comments