नैनीताल । उत्तराखंड के प्रतिपक्ष के नेता यशपाल आर्य ने चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को पद से हटाई जाने का विरोध किया है। श्र...
नैनीताल
। उत्तराखंड के प्रतिपक्ष के नेता यशपाल आर्य ने चमोली की जिला पंचायत
अध्यक्ष रजनी भंडारी को पद से हटाई जाने का विरोध किया है। श्री आर्य ने
इसे भारतीय जनता पार्टी सरकार (भाजपा) की राजनीतिक द्वेष की भावना का
परिणाम बताया है। उन्होंने कहा की वर्ष 2012-13 के जिन आरोपों के तहत जिला
पंचायत अध्यक्ष भंडारी को पद से हटाया गया है, उन वित्तीय अनियमितताओं की
जांच चमोली के जिलाधिकारी दो बार जांच कर चुके हैं और जांच में कोई गड़बड़ी
साबित नहीं हो पायी है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में उच्च न्यायालय
से भी हार चुकी है। उन्होंने इसे राजनीतिक द्वेष भावना से लिया गया निर्णय
बताया। उन्होंने कहा की सरकार इस पर विचार करे। कांग्रेस पार्टी का हर
कार्यकर्ता श्रीमती भंडारी के साथ खड़ा है और इस मामले में पुनः उच्च
न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे। उल्लेखनीय है कि चमोली की जिला पंचायत
अध्यक्ष भंडारी को सरकार ने पद से हटा दिया है। इससे पहले भी श्रीमती
भंडारी को पद से हटाया गया था, लेकिन उच्च न्यायालय ने बर्खास्तगी से पूर्व
नियमों का विधिवत पालन नहीं करने पर विगत 10 फरवरी को सरकार के आदेश को
खारिज कर दिया था।
No comments