सारंगढ़-बिलाईगढ़ । कलेक्टर श्री के एल चौहान जनचौपाल के माध्यम से लोगों से मिलकर उनके समस्याओ से रूबरू हुए। इसके साथ ही प्रांजल स्कूल स...
सारंगढ़-बिलाईगढ़ । कलेक्टर श्री के एल चौहान जनचौपाल के माध्यम से लोगों से मिलकर उनके समस्याओ से रूबरू हुए। इसके साथ ही प्रांजल स्कूल सारंगढ़ के मंदबुद्धि और दिव्यांग बच्चों से मिलकर और चाकलेट प्रदान कर उनसे उनका हालचाल पूछा। कलेक्टर ने आवेदको से आवेदन में जिक्र मांग, शिकायत, सुझाव को विस्तार से पूछा एवं निराकरण के लिए अधिकारियो को निर्देश दिए। जनचौपाल में 51 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध निर्माण, राशन कार्ड, संपत्ति बंटवारा, वृध्द पेंशन, नकल संबंधी समस्या, वन अधिकार पट्टा, आधार अपडेशन, वारिसान पंजीयन, शौचालय निर्माण, मुआवजा की राशि दिलाने सहित विभिन्न समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी उपस्थित थीं।
No comments