Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Friday, March 14

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :
latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

कालेजों में अब 15 मार्च से मुख्य परीक्षा

  बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्याल की मुख्य परीक्षा अब 15 मार्च से प्रारंभ होगी। परीक्षा विभाग ने मंगलवार की शाम वेबसाइट पर नई स...

 

बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्याल की मुख्य परीक्षा अब 15 मार्च से प्रारंभ होगी। परीक्षा विभाग ने मंगलवार की शाम वेबसाइट पर नई समय-सारणी घोषित किया। शिक्षण सत्र 2023-24 की मुख्य परीक्षा 129 परीक्षा केंद्रों में होगी। एक लाख से अधिक नियमित और स्वाध्यायी परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे। कालेजों में एक मार्च से परीक्षा शुरू होने वाली थी। छात्र संघ और परीक्षार्थियों की ओर से लगातार आपत्ति के बाद परीक्षा विभाग ने कुलपति से मार्गदर्शन लेकर छात्रहित में निर्णय लेते हुए मंगलवार को नई समय-सारणी जारी किया। जिसके मुताबिक अब 15 मार्च से मुख्य परीक्षा शुरू होगी। कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने परीक्षा विभाग को इसके निर्देश दे दिए हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने परीक्षा विभाग में अधिकारियों की बैठक लेकर पूरी प्लानिंग की। लोकसभा चुनाव से पहले परीक्षा निपटाने पूरा खाका तैयार किया गया। 129 कालेजों में परीक्षा होगी। इस साल परीक्षा में नियमित के 60 तथा स्वाध्यायी के 55 हजार परीक्षार्थी समिल्लित होंगे। पांच उड़दस्ता का भी गठन किया जाएगा। परीक्षा विभाग ने यूजी-पीजी विषम सेमेस्टर की परीक्षा में तीन नए प्रयोग किए हैं जो पूरी तरह से सफल रहा। विभाग ने टास्क फोर्स ग्रुप गठित करने के साथ महिला उड़नदस्ता और सीसीटीवी को अनिवार्य किया था। ये सभी चीजें मुख्य परीक्षा में भी लागू हो सकती है। परीक्षा विभाग ने इस बार युवाओं को प्रोत्साहित करने एक्सपर्ट की टीम का भी चयन किया है जो उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहने मोटीवेट करेंगे। परीक्षा में नकल रोकने जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। परीक्षा 50 दिनों के भीतर निपटाने की योजना है। केंद्राध्यक्षों को भी विशेष जिम्मेदारी दी जाएगी। ताकि परीक्षा के दाैरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या अव्यवस्था की स्थिति ना बनें। हेल्प डेस्क भी बनाया जाएगा। मुख्य परीक्षा को लेकर अंतिम समय-सारणी जारी कर दिया गया है। काफी मंथन के बाद इसे वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। उम्मीद है अब परीक्षार्थियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। परीक्षा के दौरान व्रत त्यौहारों का विशेष ध्यान रखा गया है। परीक्षा केंद्रों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। 

No comments