बेनोनी । भारत ने मंगलवार को अंडर-19 विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।...
बेनोनी । भारत ने मंगलवार को अंडर-19 विश्वकप के सेमीफाइनल
मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का
फैसला किया। आज यहां बूलोमूर पार्क में भारतीय कप्तान उदय सहारन ने अंडर-19 वर्ल्ड कप
2024 के सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
भारत अभी तक टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं हरा है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
भारत अंडर-19 टीम:
आदर्श सिंह, अर्शीन कुलकर्णी , मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु
मोलिया, सचिन ढास, अरावेल्ली अवनीश (विकेटकीपर) मुरुगन अभिषेक, नमन तिवारी,
राज लिंबानी और सौमी पांडे
दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम:
गिलबर्ट प्रीटोरियस (विकेटकीपर),स्टीव स्टॉक, डेविड टीगर, रिचर्ड सेलेट्सवेन, डेवन मराय , जुआन जेम्स (कप्तान),
ओलिवर व्हाइटहेड,राइली नॉर्टन, ट्रिस्टन लुस, कोबानी मोकोएना और वेना मफाका।
No comments