रायपुर । गांव गांव चलो घर घर चलो अभियान के तहत आज तेलीबांधा मंडल के,अंतर्गत प्रदेश भाजपा महामंत्री - संजय श्रीवास्तव के द्वारा शहीद व...
रायपुर । गांव गांव चलो घर घर चलो अभियान के तहत आज तेलीबांधा मंडल के,अंतर्गत प्रदेश भाजपा महामंत्री - संजय श्रीवास्तव के द्वारा शहीद विरनारायण सिंह वार्ड 33. के तेलीबांधा चौक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की मूर्ति में माल्यार्पण कर, सब्जी बाजार, धीवर पारा, मुसलमान बस्ती, साहुपारा में केंद्र सरकार की योजना को लोगो बताकर योजना में लाभावंतित लोगो से संपर्क किया। व मौली मंदिर दर्शन कर वहा के पुजारी दीपक धीवर से चर्चा, संघ के बस्ती प्रमुख हरिनारायण साहू जी के घर मुलाकात, बूथ डीसी अध्यक्ष की बैठक सहित कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में - वार्ड पार्षद सीमा संतोष साहू, सुनील कुकरेजा, प्रदीप वर्मा,विनोद भारती, जीवन साहू, भारत ठाकुर, सुरेंद सोलंकी, मनीष सेन, नरेंद्र हरगोत्रा,छोटे ठाकुर,दुलीचंद साहू,जीवन चतुर्वेदी, राहुल साहू,रजनी शेंडगे, तुलसी धीवर, भगवंतीं भारद्वाज,शिवानी हरदहा,आकांक्षा ठाकुर,उपस्थित थे।
No comments