रायपुर। कल दिनांक 04.02.2024 को अघरिया समाज सेवा समिति रायपुर के समस्त पदों का निर्वाचन बहुत ही सौहार्द पूर्ण तरीके से निर्विरोध संपन्न हुआ...
रायपुर। कल दिनांक 04.02.2024 को अघरिया समाज सेवा समिति रायपुर के समस्त पदों का निर्वाचन बहुत ही सौहार्द पूर्ण तरीके से निर्विरोध संपन्न हुआ ।
अध्यक्ष - श्री देव चरण पटेल
वरिष्ठ उपाध्यक्ष - श्री तेज राम नायक
कोषाध्यक्ष - श्री राजेंद्र पटेल
सचिव - श्री खिरसिन्धु पटेल
सह सचिव - श्रीमती रुकमनी पटेल
बैठक में उपस्थित समस्त सामाजिक बंधुवो एवं वरिष्ठजनों से साथ चर्चाकर सर्व सम्मति से निम्न पदों का मनोनयन किया गया -
*वरिष्ठ सलाहकार* -
डॉ. एम एल नायक
डॉ सीताराम पटेल
श्री धनेश पटेल
*संरक्षक*-
श्रीमती रजनी पटेल
श्रीमती लता चौधरी
*उपाध्यक्ष*-
श्रीमती सरिता पटेल
श्री कौशल प्रसाद पटेल
श्री बिहारीलाल चौधरी
*कार्यकारिणी सदस्य* -
डॉ. किशोर कुमार पटेल
डॉ. टीकम सिंह नर्मदा
श्री सुनील पटेल (सुंदर नगर)
श्री राजनारायण पटेल
श्री अनिल पटेल
श्रीमती रेवती चौधरी
श्रीमती कल्पना पटेल
श्री सुनील कुमार पटेल (कोटा वाले)
श्री रमेश पटेल
अंकेक्षक - श्री नितिन पटेल
मीडिया प्रभारी - श्री प्रेम लाल पटेल
विधिक सलाहकार - श्रीमती मंजू पटेल
उक्त कार्यक्रम में समाज के निम्नलिखित गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए -
श्री डिंगरो लाल पटेल ,श्री तुलसी राम नायक, श्री हृषिकेश चौधरी, श्री संतोष पटेल , श्री अनिल पटेल, श्री प्रेमलाल पटेल, श्री केदार नाथ पटेल, श्री पोकराम पटेल, श्री आशीष नायक, श्री दिनेश पटेल, श्री मोतीचंद पटेल, श्री विष्णु पटेल, श्री दीपक पटेल, श्री यशवंत नायक, श्री मोहन पटेल, श्री नरेश नायक, श्री दुर्गाचरण पटेल, श्री विनोद नायक, श्री पंकज चौधरी, श्रीमती आशा पटेल, श्री हीराधर पटेल, श्रीमती लीता पटेल, श्री दिनेश पटेल, श्री शैलेन्द्र कुमार पटेल, श्री कपिलदेव नायक, श्री कैलाश पटेल, श्रीमती पद्मा पटेल, श्रीमती मीनाक्षी पटेल, श्रीमती सुषमा चौधरी एवं समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे l
No comments