रायपुर। शहर के प्रसिद्ध उद्यमी एवम समाजसेवी श्री राजेश अग्रवाल को जेसीआई के द्वारा पुनः राष्ट्रीय सीनेट बोर्ड में बतौर डायरेक्टर नियुक्त किय...
रायपुर। शहर के प्रसिद्ध उद्यमी एवम समाजसेवी श्री राजेश अग्रवाल को जेसीआई के द्वारा पुनः राष्ट्रीय सीनेट बोर्ड में बतौर डायरेक्टर नियुक्त किया गया, आज ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसी रेकेश शर्मा ने नियुक्ति पत्र भेजा है , ज्ञात हो वे एक मात्र डायरेक्टर हैं जिन्हें निरन्तर नौंवी दफा इस पद में नियुक्त किया गया हैं एवं उन्हें इस पद के साथ अतिरिक्त प्रभार में जेसीआई इंडिया के डायमंड जुबिली सेलेब्रेशन कमिटी में भी डायरेक्टर नियुक्त किया गया हैं।
ज्ञात हो की राजेश अग्रवाल विगत 40 वर्षो से अधिक समय से जेसीआई में अपनी सेवाएं देते आ रहें हैं, उनकी कार्यप्रणाली, कार्यशैली न केवल रायपुर शहर, वरन पूरे जेसीआई इंडिया के युवा साथियो में प्रचलित हैं वे व्यक्तित्व विकास के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक भी है ,
राजेश जी की नियुक्ति पर मण्डल अध्यक्ष जेसी अमन शुक्ला जी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष जेसी अमिताभ दुबे जी सहित , जेसी लीना वाढेर जी, जेसी चित्रांक चोपड़ा जी, जेसी आकाश सुंदरानी जी, जेसी अमितेश पाठक जी व अन्य सदस्यों ने बढ़ाई दी है ।
No comments