कुरूद:- कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर चर्रा रोड़ कुरूद की देशी व विदेशी (कंपोजिट)शराब दुकान के कर्मचारियों के द्वारा साफ सफाई किया गया ...
कुरूद:- कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर चर्रा रोड़ कुरूद की देशी व विदेशी (कंपोजिट)शराब दुकान के कर्मचारियों के द्वारा साफ सफाई किया गया जिसमें शराब दुकान के आसपास पास बिखरे हुए प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास, खाली पानी पाउच आदि की साफ सफाई कर जलाया गया। आबकारी विभाग अधिकारी व कर्मचारियों ने प्लास्टिक कचरे को दुकान में रखे ड्रम या डस्टबीन में कचरा डालने को कहा तथा शराब दुकान से एक किलोमीटर के दायरे तक मदिरा पान कर कचरा इधर उधर फेकने वालों पर कार्यवाही की जायेगी बताया।
No comments