देहरादून । सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज 14 फरवरी को कैबिनेट बैठक हुई। एयर कनेक्टिविटी, आबकारी नीति, चिकित्सा प्रतिपूर्ति ...
देहरादून
। सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज 14 फरवरी को कैबिनेट बैठक
हुई। एयर कनेक्टिविटी, आबकारी नीति, चिकित्सा प्रतिपूर्ति आदि कई मुद्दों
पर धामी कैबिनेट ने हामी भर दी। उत्तराखंड के देहरादून, पंतनगर के अलावा
अन्य शहरों से भी अब दूसरे राज्यों के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू होगी।
इसके लिए सीएम धामी कैबिनेटे एयर कनेक्टिविटी योजना को मंजूरी दे दी है।
उड़ान योजना की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार यह योजना शुरू करेगी। सीएम धामी
कैबिनेट ने उत्तराखंड की नई आबकारी नीति को भी मंजूरी दे दी है। राजस्व
लक्ष्य 4000 करोड़ से 4400 करोड़ किया गया है। उत्तराखंड केपेंशनर्स को
चिकित्सा प्रतिपूर्ति की सुविधा मिलेगी। सरकार ने गोल्डन कार्ड योजना
छोड़ने वालों के लिए व्यवस्था बनाई गई है। सीएम धामी कैबिनेट की हामी के
बाद 20 हजार के करीब पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा। विधानसभा सत्र देहरादून
में आयोजित किया जाएगा। विधानसभा सत्र की तारीख के लिए मुख्यमंत्री को
अधिकृत किया गया है। अब उत्तराखंड में आईटीआई के छात्रों को भी ड्रेस
मिलेगी। हायर एजुकेशन की तर्ज पर डीबीटी के जरिए छात्रों को पैसा मिलेगा।
मेधावी छात्रों को देश के टॉप संस्थानों में पढ़ाई के लिए वजीफा भी दिया
जाएगा। देश के टॉप 50 संस्थानों में एडमिशन मिलने पर यह सुविधा दी जाएगी ।
No comments