नयी दिल्ली । वर्ष 2023 का घनश्याम दास बिड़ला वैज्ञानिक शोध पुरस्कार हरीश चन्द्र अनुसंधान संस्थान प्रयागराज की प्रोफेसर अदिति सेन को दिया...
नयी दिल्ली । वर्ष 2023 का घनश्याम दास बिड़ला वैज्ञानिक शोध पुरस्कार हरीश चन्द्र अनुसंधान संस्थान प्रयागराज की प्रोफेसर अदिति सेन को दिया जायेगा। के के बिरला फाउंडेशन की ओर से सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रो. सेन ने भौतिकी विज्ञान में क्वांटम सूचना एवं संगणना के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस पुरस्कार के तहत प्रो. सेन को पांच लाख रुपये की सम्मान राशि दी जायेगी। यह पुरस्कार भारत में काम कर रहे 50 वर्ष या उससे कम आयु के भारतीय वैज्ञानिकों को विज्ञान के किसी भी क्षेत्र में उसके उल्लेखनीय योगदान के लिये हर वर्ष प्रदान किया जाता है। इसके चयन मंडल के सदस्य देश के विभिन्न भागों के संस्थानों के वरिष्ठ वैज्ञानिक हैं।
No comments