बिलासपुर। बिल्हा में किसान के बाइक की डिक्की को तोड़कर एक लाख 22 हजार की चोरी किये जाने का मामला सामना आया है। पीड़ित किसान ने इसकी शिका...
बिलासपुर।
बिल्हा में किसान के बाइक की डिक्की को तोड़कर एक लाख 22 हजार की चोरी
किये जाने का मामला सामना आया है। पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत बिल्हा थाने
में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच शुरू कर दी
है।बिल्हा क्षेत्र के ग्राम घोघरा में रहने वाले किसान कलाराम नेताम(48) ने
उठाईगिरी की शिकायत थाने में की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि मंगलवार
की सुबह वे ग्रामीण बैंक बिल्हा पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने अपने बैंक
खाते से चार लाख 40 हजार रुपये निकलवाए। पैसे लेकर वे सीधे चकरभाठा स्थित
बैंक पहुंचे। वहां पर उन्होंने लोन की रकम तीन लाख 20 हजार रुपये जमा
किया। इसके बाद किसान अपने मोटरसाइकल के डिक्की में रखें एक लाख 19 हजार
500 रुपये के साथ ही अपने जेब में रखे तीन हजार रुपये को एकसाथ मिलाकर
डिक्की में रख दिया। इसके बाद वे बिल्हा स्थित एक होटल में नाश्ता करने के
पहुंचा। नाश्ता करने के बाद जब वे हाटल से बाहर निकले तो उनकी गाड़ी की
डिक्की का ताला तोड़कर एक लाख 22 हजार 500 लेकर अज्ञात आरोपित फरार हो गए।
इसके साथ ही डिक्की से रुपये और बैंक संबंधी दस्तावेज गायब थे। किसान ने
आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने घटना की शिकायत
बिल्हा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर
दी है।
No comments